बिहार मंत्रिपरिषद ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में दो कॉरिडोर का कार्यकाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम को सौपे जाने की मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में दो कॉरिडोर का कार्य डीएमआरसी को सौंपे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि 482.87 करोड़ रूपये की लागत वाले इस कार्य की निविदा प्रक्रिया इस वर्ष के अंत तक पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि बिहार परिषद ने 9 अक्टूबर 2018 को पटना में मेट्रो चालू करने के लिए मंजूरी दी थी और इसकी विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को भेजी थी।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR