Breaking News
Home / खेल / टेनिस : फेडरल यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर हुए बाहर

टेनिस : फेडरल यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर हुए बाहर

रोजर फेडरर का 21 वा ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में,जब उन्हें बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में हरा दिया. दिमित्रोव ने यह मैच 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से जीत लिया. रोजर फेडरर 5 बार यूएस ओपन चैंपियन जीत चुके हैं और 20 बार ग्रैंड स्लैम विजेता भी रह चुके हैं.

दिमित्रोव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे. 38 वर्षीय फेडरर को मैच के दौरान लगातार पैर में परेशानी हो रही थी. चौथे सेट के बाद वह ब्रेक लेकर अपने ट्रेनर के साथ कोर्ट से बाहर गए, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें वास्तव में क्या परेशानी है.

 


 

गत यूएस ओपन चैंपियन सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोट के कारण अमेरिकी ओपन से बाहर हो गए थे. जिसके बाद फेडरर के लिए 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने की राह आसान मानी जा रही थी, लेकिन दिमित्रोव ने उनका यह सपना तोड़ दिया.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/GVaNUuMw1y8

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply