उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछड़े समाज से आने वाले मंत्रियों के इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है।आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान के बाद डॉ. धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया है।वहीँ इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की।इसी को देखते हुए उनका सपा में जाना तय माना जा रहा है।
अखिलेश यादव ने किया डॉ. धर्म सिंह का स्वागत
बता दें कि मुलाकात करने पहुंचे डॉ. धर्म सिंह सैनी का अखिलेश यादव ने स्वागत किया और उनकी तस्वीर ट्विटर पर साझा की।इस दौरान उन्होंने लिखा कि सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी के आने से,सबका मेल-मिलाप-मिलन कराने वाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को और भी उत्साह व बल मिला है।सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है।
डॉ. सैनी ने क्या कहा ,जानिए?
इस दौरान डॉ.धर्म सिंह सैनी ने कहा कि योगी सरकार के दो और मंत्री इस्तीफा देंगे और उनके साथ ही कई और विधायक भी भाजपा का साथ छोड़ेंगे।बता दें कि मंत्रियों और विधायकों के लगातार भाजपा छोड़ने से पार्टी मुश्किल में नजर आ रही है लेकिन भाजपा समर्थकों के मुताबिक यूपी में पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।इसके पहले,लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक और भाजपा नेता बाला प्रसाद अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद वह सपा कार्यालय पहुंचे है।इसके अलावा विनय शाक्य ने भी इस्तीफा दे दिया और सपा कार्यालय पहुंचे है।