Breaking News
Home / अपराध / West Bengal : उपचुनाव के दौरान भांगर में TMC नेता की सनसनीखेज हत्या, थाने से चंद कदम दूर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां और फेंके बम !

West Bengal : उपचुनाव के दौरान भांगर में TMC नेता की सनसनीखेज हत्या, थाने से चंद कदम दूर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां और फेंके बम !

Written By : Amisha Gupta

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान एक बड़ी वारदात सामने आई है।

दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटी, जहां अज्ञात बदमाशों ने नेता पर गोलियां चलाईं और इलाके में बम भी फेंके। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। TMC नेता, जो क्षेत्र में पार्टी के सक्रिय सदस्य थे, उपचुनाव से जुड़े कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद नेता की मौके पर ही मौत हो गई, और हमलावरों ने घटना स्थल पर बम भी फेंके जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस स्टेशन पास होने के बावजूद इस वारदात को अंजाम दिए जाने से स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।


भांगर उपचुनाव को लेकर पहले से ही राजनीतिक तनाव था।

पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, और इस हत्या ने एक बार फिर से राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। टीएमसी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और विपक्ष पर आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि हमलावर पहले से ही नेता की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे।
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि थाने के पास ऐसी घटना होना सुरक्षा की गंभीर चूक को दर्शाता है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। इस हत्या ने चुनावी प्रक्रिया में शांति बनाए रखने की चुनौतियों को उजागर किया है, और राजनीतिक दलों ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

About Amisha Gupta

Check Also

NIA का बड़ा एक्शन, लश्कर के आतंकी की संपत्ति जब्त; 2 गैर कश्मीरियों की हत्या में संलिप्तता का आरोप !

Written By : Amisha Gupta राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com