एक ऐसा इत्तेफाक जो शायद किसी डरावने सपने से कम नहीं। अगर कमजोर दिल वाले के साथ ऐसा हो तो उसका बचना मुश्किल हो जायेगा ।
कुछ इसी तरह की एक घटना ‘टिफिनी एडम्स’ के साथ हुआ जो कनाडा फ्लाइट से टोरंटो जा रही थी
अचानक नींद आने की वजह से वो फ्लाइट के अंदर ही सो गई। ठंड की वजह से जब आधी रात को नींद खुली तो उसने खुद को फ्लाइट के अंदर पाया जंहा पूरी तरह से अंधेरा था और फ्लाइट का मुख्य दरवाज़ा भी बंद हो गया था। जिसके चलते फ्लाइट के अंदर अंधेरा था।
टिफिनी एडम्स ने अपनी बीते रात की कहानी बयां करते हुए कहा कि अंधेरा और सुनसान होने की वजह से मैं बुरी तरह घबरा गई थी। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था की मुझे क्या करना चाहिए।
फिर मैंने अपना फोन खोजा ताकि किसी को मदद के लिए फोन करू लेकिन मेरा फोन भी ऑफ था। फिर मुझे एक टॉर्च मिला उसके सहारे मैं दरवाज़े तक पहुँची।
लेकिन प्लेन दरवाज़े से लगभग 50 फिट ऊंचाई पर था। फिर मैं वहां बैठ के जोर-जोर से चिल्लाने लगी। फिर कुछ देर बाद एक एयरपोर्ट कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और फिर मुझे सुरक्षित वापस लाया गया।एयर कनाडा ने घटना के लिए महिला से माफी मांगी है।
हालांकि महिला का कहना है कि घटना के बाद से वह सदमे में है और ठीक से सो नहीं पा रही है एयर कनाडा ने इस घटना के लिए महिला माफी भी मांगी है।