उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते आज दोपहर सोमवार को कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि शनिवार को उनका शुगर लेवल बढ़ जाने के चलते उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया लेकिन रविवार की रात उनको नींद नहीं आने की वजह से अचानक फिर तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सोमवार के दोपहर को एक बार फिर शुगर लेवेल बढ़ जाने से उनको परेशानिया होने लगी।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं। उनका शुगर लेवल बढ़ने की वजह से दिक्कतें हो रही है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं शुगर लेवल कंट्रोल करने की। आराम मिलते ही उनको जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी से मैनपुरी के सांसद मुलायम सिंह यादव पिछले 10 दिनों से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही थी ।