25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकालीन घोषित होने के बाद इंदिरा गांधी के दूसरे बेटे संजय गांधी ने लोगों के ऊपर कहर बररपाते हुए परिवार नियोजन यानि नसबंदी करने का आदेश जारी कर दिया।
उन्होंने कहा कि जितना कम जनसंख्या होगा, उतनी तेजी से विकास बढ़ेगा। जिसको लेकर उन्होंने देश के सभी नागरिकों को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम की नसबंदी करवाने शुरू कर दिए।
आइए बात करते रुखसाना सुल्तान के बारे में :-
रुकसाना सुल्तान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की माता थी। रुखसाना सुल्तान ने सविंदर सिंह से शादी की जिससे उनको अमृता सिंह के रूप में एक बेटी प्राप्त हुई।
रुखसाना सुल्तान के खौफ की कारण :-
संजय गांधी ने पुरानी दिल्ली के मुसलमानों की नसबंदी की जिम्मेदारी रुखसाना सुल्तान को सौंपी साथ में नसबंदी का प्रमुख भी घोषित कर दिया। रुखसाना सुल्तान लोगों के बीच एक खौफ की भूमिका अदा करते थे। उनके नाम सुनते ही लोग डर जाते थे। जिस तरह से वह नसबंदी को लेकर लोगों पर ज़ुल्म कर रहे थे, लोगों के अंदर खौफ पैदा हो जाता था।
बताया जाता है कि उस दौरान 18 साल से लेकर 70 साल के पुरुषों की नसबंदी जबरन पकड़कर कर दी जाती थी। इतना ही नहीं नए शादीशुदा पुरुषों की जबरन पकड़कर नसबंदी कर दी जा रही थी।