Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाने की अपील की।
Prime Minister Narendra Modi with BJP National President Amit Shah on the second day of the two-day BJP National Convention, at Ramlila Ground in New Delhi, Saturday, Jan 12, 2019. Express Photo By Amit Mehra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाने की अपील की।

आज से 44 साल पहले भारत के तत्कालीन मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश के ऊपर आपातकालीन लगा दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह साथ-साथ बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया। 


प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो जारी करते हुए 25 जून को काले दिन के रूप में घोषित किया। तो वही रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ ने अपील करते हुए देश केे नागरिकों को शांति और अखंडता के साथ संबंध बनाए रखने की बात कही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए वयान व्यक्त करते हुए कहा 1975 में आज के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितो के कारण देश के लोकतंत्र की हत्या की गई देशवासियो के उनके मूल -भूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। उस समय लाखो देशभक्तो ने यातनाये परेशानिया सही था, मै उन तमाम सेनानियों को नमन करता हूँ।

भारतीय जनता पार्टी के सभी समर्थको ने 25 जून को 1975 को आपातकालीन दिन याद करते हुए प्रतिक्रियाएं दी।


केंद्रीय खेल मंत्री ‘किरण रिजिजू’ ने भी ट्वीट करते हुए कहा आज के दिन आधी रत को में अपना समय स्वतंत्रता के लिए समर्पित करुगा।  जब कांग्रेस सरकार संबिधान के नियम कानून को हाथ में रख कर राजनीतिक बिरोधियो को जेल में भेज दिया गया था , मीडिया पर दवाब बनाया गया आवर जजों पे भी जुल्म किया।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com