Breaking News
Home / खेल / वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत प्रदीप

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत प्रदीप

बीडब्ल्यूएच बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंचे भारत के बी.साई.प्रणीत, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत, टूर्नमेंट में 16वीं सर्वश्रेष्ठता प्राप्त प्रणीत ने पहले राउंड में कनाडा के जेसन एंथनी हो-शुई को हराया जबकि प्रणॉय ने फिनलैंड के ईतु हेनो को हराया।

प्रदीप ने एंथनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से हरा दिया। इन दोनों के बीच यह पहला मुकाबला था।तो वही प्रणॉय ने ईतु हेनो को 59 मिनट में 17-21, 21-10, 21-11 से शिकस्त दी। 

श्रीकांत ने 66 मिनट तक चले मुकाबले में आयरलैंड के 19 वर्षीय नहात ने कड़ी टक्कर दी, पहला सेट 17-21 हारने के बाद श्रीकांत ने वापसी की और बाकी दोनों सेट में नहात को 21-16, 21-6 से हराया और टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।

Writen by – Ashish kumar

https://www.youtube.com/watch?v=wGLfX62jPwE

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply