पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित त्रिलोकपुरी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।मृतक की पहचान 30 वर्षीय अफसर उर्फ साबिर के रूप में हुई है।इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि आधा दर्जन युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे।इसके बाद उसकी पत्थरों, डंडों और चाकू से वारकर हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि साबिर त्रिलोकपुरी पुलिस को गंभीर हालत में मिला था,इसके बाद उसे पहले एलबीएस अस्पताल ले जाया गया,बाद में उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया था।साबिर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।वहीं जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है।जिसमे कुछ युवक साबिर पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।ओस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक साबिर परिवार के साथ अंबेडकर कैंप त्रिलोकपुरी में रहता था।साबिर के परिवार में मां रफ्फू बेगम,चार भाई तथा एक बहन हैं।साबिर की शादी नहीं हुई थी।पिछले कुछ दिनों से वह बेरोजगार था।परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ युवक उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। इसी बीच परिवार को खबर मिली थी कि कुछ युवकों ने साबिर को डंडे, पत्थर और चाकू से बुरी तरह पीटा है।
इसके बाद परिजन उसकी तलाश में निकले थे,लेकिन उसका पता नहीं चल सका।इसके बाद मयूर विहार थाने जाने पर पता चला कि साबिर को गंभीर हालत में एलबीएस अस्पताल ले जाया गया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।बता दें कि पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद साबिर का शव परिवार के हवाले कर दिया था।साबिर पर किस वजह से हमला हुआ,इसकी वजह अभी पता नहीं चली है।