मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, ये घटना भोपाल के खटलापुरा घाट में हुई है, जिसमें लगभग 11 लोगों का देहांत हो गया है। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर तालाब से सभी मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है। बता दे की खटलापुरा घाट नाव में 18 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है।
ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा में हुआ, नाव हादसे में नाव चलाने वाले नाविक आकाश बाथम एवं चंगु बाथम के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की है। उनका कहना है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार गणपति विसर्जन के दौरान यह हादसा शुक्रवार तड़के तीन बजे हुआ।
जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी, मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। और बड़ा हादसा हुआ इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी क्वार्टर के रहने वाले थे।
Written By: Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=2pkYDDrSwEw&t=13s