यूपी में शुरू हो चुका है ग्राम पंचायत के लिए पंचायत सहायक की भर्ती। 17 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी। योग्यता हाईस्कूल और इंटर रखी गई है बताया जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटर के मेरिट बेस पर ही चयन होगा। लेकिन पंचायत सहायक बनने के लिए बीएड सहित अन्य डिग्री व डिप्लोमा वाले भी आवेदन कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट तैयार की जाएगी। इसमें शासनादेश के मुताबिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी।
कुल 1165 गांव में ग्राम पंचायत सहायक पद की भर्ती ली जाएगी। पंचायत का काम आसानी से हो और सभी तरह की सुविधा ग्राम वासियों को मिले, इसीलिए पंचायत आवास बनाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।
सरकार की योजना है कि पंचायत सहायक रोज पंचायत भवन में बैठकर ग्राम पंचायत के कामकाज निपटाएंगे। यहां से गांव वालों को आवेदन आदि ऑनलाइन करने की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे गांव वालों को दौड़भाग न करनी पड़े। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव भी पंचायत भवन में बैठेंगे। इस पद के लिए आवेदन 2 अगस्त से 17 अगस्त के बीच लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
जानकारी के मुताबिक सहायक पंचायत पद के लिए आवेदन निकलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि दो दिनों में डीपीआरओ कार्यालय में ही 182 आवेदन पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार जो आवेदन आए हैं उनमें कई ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता बीएड, एमएससी, एमए व डिग्री, डिप्लोमाधारी हैं। शिक्षा के मामले में अब सभी जागरूक हैं इसीलिए शिक्षित लोगों की कमी नहीं है, लेकिन अच्छी और उच्च वर्ग शिक्षा हासिल करने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। जिससे कि वह खेती का काम करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए भर्ती निकलना उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिसकी वजह से कई ऐसे लोगों ने आवेदन किया है जिनके पास की अच्छी डिग्रियां है।
डीपीआरओ का कहना है कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक या डीपीआरओ कार्यालय में आवेदन करने के बाद पावती रसीद जरूर प्राप्त कर लें। आवेदन 17 अगस्त तक जमा किए जाएंगे और पंचायत सहायक की भर्ती के लिए शासनादेश जारी है। इसके मुताबिक हाईस्कूल व इंटर के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। आवेदन किसी भी डिग्री का कोई कर दे लेकिन मेरिट हाईस्कूल व इंटर के आधार पर ही बनाई जाएगी। यज्ञ चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।