पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के खिलाफ निर्णायक जंग चल रही है। वहीं भारत में ना सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है बल्कि भारत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर मदद भी कर रहा है। भारत अभी तक दुनिया के 15 देशों को वैक्सीन की सप्लाई कर चुका है और 25 देश इस वक्त भारत की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने 15 देशों को अब तक स्वदेशी वैक्सीन की सप्लाई की है जबकि 25 देश भारतीय वैक्सीन की आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमरावती में कहा कि भारत ने 25 देशों को भारत में निर्मित टीके का इंतजार है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत इस मामले में विश्व के नक्शे पर उभरा है
। विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर टीका सप्लाई किया गया है। जबकि कुछ देशों ने उस कीमत पर वैक्सीन मांगी है जो भारत सरकार टीका निर्माताओं को दे रही है। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को “विश्व की फार्मेसी” के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.
देश में अब तक 54 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं भारत ने पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद देश में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी।