इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट के कार्गो काम्प्लेक्स से 434 करोड़ रुपए की 62 किलो हीरोइन राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय के अधिकारियों ने बरामद की| ये हीरोइन बड़ी ही ख़ुफ़िया तरीके से 126 ट्राली बैग्स में छुपाई गई थी| वित्त मंत्रालय का कहना है की कोरियर, कार्गो या हवाई जहाज़ से आये किसी यात्री से यह नारकोटिक की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है|
इस ऑपरेशन को अधिकारीयों ने “ब्लेक & वाइट” कोड के नाम से चलाया था| इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने एक आयातित कार्गो से 55 किलोग्राम हीरोइन जब्त की| बताया गया की ये कार्गो युगांडा की इंटेबे से इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट आया था| इसके अलावा पंजाब और हरयाणा में भी दो अभियान चलाये गए जिसमे 7 किलो नारकोटिक ड्रग और 50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए|
कार्गो में कुल 330 बैग थे जिनमे से 126 में मेंटल की खोकली ट्यूबों में हीरोइन छुपाई गई थी| वित्त मंत्रालय की माने तो अधिकारियों ने आयातक को गिरफ्तार कर लिया है| बाकि संदिग्धों से पूछताछ ज़ारी है|