Breaking News
Home / ताजा खबर / इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट से पकड़ी गई 62 किलो हीरोइन, जिसकी कीमत 434 करोड़

इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट से पकड़ी गई 62 किलो हीरोइन, जिसकी कीमत 434 करोड़

इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट

इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट के कार्गो काम्प्लेक्स से 434 करोड़ रुपए की 62 किलो हीरोइन राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय के अधिकारियों ने बरामद की| ये हीरोइन बड़ी ही ख़ुफ़िया तरीके से 126 ट्राली बैग्स में छुपाई गई थी| वित्त मंत्रालय का कहना है की कोरियर, कार्गो या हवाई जहाज़ से आये किसी यात्री से यह नारकोटिक की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है|

`

इस ऑपरेशन को अधिकारीयों ने “ब्लेक & वाइट” कोड के नाम से चलाया था| इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने एक आयातित कार्गो से 55 किलोग्राम हीरोइन जब्त की| बताया गया की ये कार्गो युगांडा की इंटेबे से इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट आया था| इसके अलावा पंजाब और हरयाणा में भी दो अभियान चलाये गए जिसमे 7 किलो नारकोटिक ड्रग और 50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए|

कार्गो में कुल 330 बैग थे जिनमे से 126 में मेंटल की खोकली ट्यूबों में हीरोइन छुपाई गई थी| वित्त मंत्रालय की माने तो अधिकारियों ने आयातक को गिरफ्तार कर लिया है| बाकि संदिग्धों से पूछताछ ज़ारी है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com