Breaking News
Home / दिल्ली - एनसीआर / जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो पर हुआ रेड अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो पर हुआ रेड अलर्ट जारी

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया। शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। अमित शाह ने बताया के कदम सरहद पे बढ़ते आतंगवाद के खतरा पर लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा जारी किया गए बयान में बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग लंबे समय से उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे थे और यह निर्णय स्थानीय जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लिया गया है। गौरतलब है कि 15 अगस्त के मद्देनजर इन दिनों सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply