Breaking News
Home / ताजा खबर / लद्दाख की ठंड से लड़खड़ाए ड्रैगन के कदम, LAC पर तैनात 10 हज़ार सैनिकों को बुलाया वापस

लद्दाख की ठंड से लड़खड़ाए ड्रैगन के कदम, LAC पर तैनात 10 हज़ार सैनिकों को बुलाया वापस

भारत से तनाव के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल LAC से अपने 10,000 जवानों को हटा लिया हैं। भारतीय सीमा के पास लगभग 200 किलोमीटर के दायरे में चीनी सैनिक हट गए हैं। बताया जा रहा है कि लद्दाख में शून्य से नीचे गिरते तापमान के चलते चीन ने यह कदम उठाए हैं। बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से चीनी सैनिक सीमा से पीछे हट गए हैं।

पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने करीब 10, 000 सैनिक वापस बुला लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे। वह जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है। असल में पिछले साल मार्च-अप्रैल में जब भारत के साथ तनाव शुरू हुआ तो चीन ने सीमा पर 50, 000 सैनिक तैनात कर दिए थे। तब से लद्दाख में LAC पर यह चीनी सैनिक तैनात थे। जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने में लगी थी उस दौरान भी चीन के यह सैनिक लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में तैनात रहे।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सीमा से सटे लगभग 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिकों को हटा लिया गया है यह संभवत हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और तमाम कठिनाइयों के कारण हुआ है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए चीन ने अपने सैनिकों को हटा लिया है।

चीन ने एक तरफ बढ़ती ठंड को देखते हुए अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। वहीं भारतीय जवानों को ठंड से लोहा लेते हुए देखा जा रहा है। भारतीय जवान मोर्चे पर जमे हुए हैं। शून्य से कई डिग्री नीचे के तापमान में भी भारतीय जवान लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर डटे हुए हैं। भारतीय जवान सीमा पर इसलिए भी डटे हुए हैं, ताकि चीन बर्फीले हालात के आड़ में कोई गुस्ताखी ना करें।

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com