मॉनसून सत्र के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने जमकर हंगामा किया। इस लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी और इंगित करते हुए कहा, इस सदन में हम जो व्यवहार कर रहे हैं, उसे 130 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट सन्देश दिया कि हमें अपने व्यवहार से एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा, ताकि हमारी प्रशंसा हो।
उन्होंने कहा कि कि राज्यसभा (Rajya Sabha) को उच्च-सदन कहा जाता है, ये बड़ों का सदन माना जाता है, ऐसे में यहाँ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वो हर सदस्य को बोलने का मौका देते हैं, अपनी बात रखने का मौका देते हैं, लेकिन ये कोई गली-सड़क नहीं है। เครดิตฟรี
इस दौरान उप-राष्ट्रपति ने संजय सिंह और राघव चड्ढा को संविधान पढ़ने की भी सलाह दी और कहा कि आप लोगों को संविधान पढ़ना चाहिए, ताकि आपका मार्गदर्शन हो, आपको चीजें पता चले और आप उस हिसाब से व्यवहार करे। आप को बता दें, हंगामे की वजह से राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।