Breaking News
Home / ताजा खबर / राम माधव का दावा.. बीजेपी 2047 तक शासन करेगी

राम माधव का दावा.. बीजेपी 2047 तक शासन करेगी

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार जीत दर्ज कर सत्ता में आई है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने दावा करते हुए कहा कि ‘बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पहले के सारे रिकॉर्ड धवस्त कर भारतीय जनता पार्टी 2047 तक शासन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि 2047 में 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। उस दौरान भी बीजेपी की सरकार होगी।’



Image result for राम माधव

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लव देव के साथ राम माधव ने सभा को सम्बोधित किया और कहा कि कांग्रेस जोकि 1950 से 1977 तक सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाली पार्टी है को पीछे छोड़कर मोदी जी ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। नरेंद्र मोदी ने देश से लेकर विदेश तक हरेक भारतीय के लिए काम किया है और सम्मान बढ़ाया है। यही वजह है कि केंद्र में दूसरी बार बीजेपी को चुना गया।
Ram Madhav, BJP in Tripura: If there’s any party which has been in power for longest duration, it’s Congress – from 1950 to 1977. I assure you that Modi ji is going to break that record…There will be BJP in power till the time we enter 100th yr of independence in 2047. (07.06) pic.twitter.com/deWi8s8FjB

— ANI (@ANI) June 8, 2019

Image result for narendra modi


इससे पहले अमित शाह भी काफी बार कहते नजर आए थे कि बीजेपी 50 साल तक सत्ता में रहेगी, जिस तरह से लोगों का भरोसा मोदी जी के ऊपर है तो यह संभव है। उन्होंने आगे कहा था कि पंचायत की चुनाव हो या विधानसभा या लोकसभा की तो इसमें बीजेपी की जीत के अलावा और कुछ नहीं सोंचते है।

उनके बयान के बाद रविशंकर प्रसाद ने भी कहा था कि यह कोई अहंकार की वजह से नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर कही जा रही है।

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com