जम्मू कश्मीर के एक इलाके अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में 2 से 3 आतंकियों की छिपने की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाकें को चारों तरफ से घेर लिया। आजतक के अनुसार सुरक्षाबलों ने फिलहाल एक आतंकियों को मार गिराने में सफल हुआ है लेकिन अभी तक शव को बरामद नहीं किया गया।
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को जब इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली तो ज्वाइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। इसी दौरान टीम ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी तक दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हो रही है। मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद इक़बाल बताया जा रहा है जो जैश-ए-मोहम्मद सरगना से ताल्लुकात रखता है। इसको सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों ने इस साल जम्मू और कश्मीर में 6 जून तक 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सुरक्षाबलों ने अब तक 103 आतंकियों को मार गिराया है।