5 terrorists killed in 2 encounters in Kulgam: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में टीआरएफ कमांडर सहित 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है बता दें कि सुरक्षाबलों ने कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था
इनमें से एक एनकाउंटर कुलगाम के ओम भाई गांव तो दूसरा गोपालपुर में हुआ है और मारा गया या आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था साथ ही उसके एक दूसरे साथी की पहचान इरफान मुस्ताक लोन के रूप में हुई है वही तीन अन्य दहशतगर्द पोम्बाई गांव में हुए उनकाउंटर में मारे गए हैं। IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक दोनों एनकाउंटर शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुआ था, जो अब खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में स्मारक का करेंगे उद्घाटन
दो मददगार के साथ उनके दो आतंकियों की भी हुई मौत
15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपुरा में मुठभेड़ में दो स्थानीय कारोबारियों सहित चार लोगों की मौत हुई थी जिनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी तो वही दूसरा उसका साथी था खबरों के मुताबिक इनकी वहां स्थित एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दुकान थी और डेंटल सर्जन मुदस्सीर गुल इस कॉन्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर चलाता था और अल्ताफ इस कमर्शियल कंपलेक्स का मालिक हुआ करता था साथ ही वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान चलाता था
कश्मीर पुलिस की माने तो अल्ताफ अहमद भट् आतंकियों की मदद किया करता था और दूसरी और डॉक्टर मुदस्सीर गुल आतंकियों का ओवरग्राउंड वर्कर था इतना ही नहीं उसने उन्हें रहने के लिए जगह दी थी कश्मीर के IGP विजय कुमार के मुताबिक मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तान का नागरिक हैदर भी शामिल था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस साल अब तक 135 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है और घाटी में 38 विदेशियों सहित 150-200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं
यह भी पढ़ें: प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब अमेरिकी डॉलर भेजे भारत
इससे पहले जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो कर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए थे बता दें कि आतंकियों ने उत्तर कश्मीरी जिले के पट्टन इलाके के पहले चौक के पास पूर्वाहन 11 बजे ग्रेनेड हमला किया था
5 Extremists killed in 2 incidents in Kulgam, J&K