आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस रैली में वो विपक्षियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी संग्राम शुरू करने के पीछे एक खास वजह है। उन्होंने कहा कि 1857 की आजादी की लड़ाई का बिगुल यहीं से बजा था। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए मेरठ के जवान अजय कुमार को श्रद्धांजलि देकर संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भी नमन किया .
Prime Minister Narendra Modi at a public rally in Meerut. #UttarPradesh pic.twitter.com/D42IpJloEv
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
आगे उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि मै अपना हिसाब तो दूंगा ही ,लेकिन सबका हिसाब लूँगा।मोदी ने कहा कि सपा ,रालोद और बसपा के इस गठबंधन से प्रदेश को बहुत नुकसान होगा क्योंकि स-रा-ब सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है। उन्होंने एंटी- सैटेलाइट मिशन पर तंज कसने के लिए राहुल गांधी की बुद्धिमत्ता पर सवाल भी उठाए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग ए-सैटे को थिएटर का सेट समझ बैठे । उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले लोगों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में एक तरफ मजबूत चौकीदार है तो दूसरी तरफ जालसाजी वंशवाद ,फैसला आपको करना है कि आप देश की रखवाली की जिम्मेदारी किसे देंगे।
PM Narendra Modi addressing a public rally in Meerut: 5 years ago, when I sought your blessings, you gave me a lot of love. I had said that I will return the blessings & the love with interest, & I had also said that I will give account of the work that I have done pic.twitter.com/kNltJwvnPb
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
PM Modi at a rally in Meerut, "Kya humein saboot chahiye ya sapoot chahiye? Mere desh ke sapoot hi mere desh ke sabse bada saboot hai. Jo saboot maangte hain woh sapoot ko lalkaarte hain." pic.twitter.com/7r7ltTk5jR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
मेरठ में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से लगे शिवाय होटल प्लाजा के सामने वाले मैदान में हुई इस सभा को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया,जबकि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनायी व आतंकवादियों कमर तोड़कर रख दी है। बालाकोट में भारतीय सेना ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया वह भाजपा की प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने कहा पिछली सरकारों के दौरान प्रदेश में गोवंश की कटाई होती थी हमने उसे पूर्णतया बंद करवाया। उन्होंने ‘ मैं भी चौकीदार’ , ‘अबकी बार 74 पार’ तथा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारों के साथ सभा की समाप्ति की।
#WATCH: PM Narendra Modi says in Meerut, "Sapa (SP) ka 'sha', RLD ka 'Raa' aur Baspa (BSP) ka 'ba', matlab 'sharab'…Sapa, RLD, Baspa, ye 'sharab' aapko barbaad kar degi." pic.twitter.com/Sc7owbEO8p
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=ftXSmS9qGgs&t=1s
आपको बता दें कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा की एक अत्यंत महत्वपूर्ण सभा थी खासकर मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में, जहां आगामी 11 अप्रैल को प्रथम चरण में वोट डाले जाने हैं।
बृहस्पति मणि पाण्डेय की रिपोर्ट