बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात निधन हो गया। खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है। सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
खय्याम के निधन से फिल्म जगत शोक में है। खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है।
फिल्ममेकर करण जौहर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब।आपका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।
https://twitter.com/karanjohar/status/1163518200148979712
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, ‘ऐसा महसूस हुआ कि म्यूजिक का एक बड़ा नुकसान हुआ है। जब भी हम मिले आपके म्यूजिक और आपके कोमल बर्ताव के लिए शुक्रिया। काश मैं आपसे और ज्यादा मिल पाता। लेकिन, मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिलकर आपका शुक्रिया कर पाया है।
Feels like music lost a note today. #Khayyam Saab, thank you for your music and for your kindness each time we met. Wish it could have been more often, but I'm glad I was able to thank you in person for the… https://t.co/2uILVc97dx
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 19, 2019
लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महान संगीतकार और बहुत नेक दिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ है जो मैं बयां नहीं कर सकती। खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।
Written By : Pooja Kumari
https://www.youtube.com/watch?v=Y79_UDt4Qgg