महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होगा, वहीं इसके परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी. बीजेपी 150 सीटों पर, शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 14 सीटें बाकी सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं.
महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव में बीजेपी के साथ कम सीटों पर समझौते का अब शिवसेना में विरोध शुरू हो चुका है. शिवसेना के 26 कॉर्पोरेटर्स और करीब 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी ने उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपते हुए सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई.
महाराष्ट्र विधासनसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी 9 रैलियां करेंगे. पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के दूसरे सबसे बड़े स्टार प्रचारक अमित शाह राज्य में 18 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे पर सवाल उठाने के मामले में चुनाव अधिकारी ने सीएम को राहत देते हुए उनका नामांकन वैध बताया. कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे पर सवाल उठाया था. देशमुख का कहना था कि सीएम ने जो हलफनामा दायर किया है उसमें पुरानी तारीख की नोटरी का स्टैम्प है.
WRITTEN BY : HEETA RAINA
https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8