महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 2020 में होने वाले आईपीएल में धोनी सीएसके का साथ छोड़ सकते हैं, और दोबारा से नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि अंग्रेजी न्यूज चैनल द्वारा धोनी के सीएसके का साथ छोड़ने के सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका जवाब दिया गया है।
चैनल द्वारा किए गए ट्वीट में पूछा गया कि क्या धोनी चेन्नई का साथ छोड़ना चाहते हैं? पूर्व कप्तान विरोधी टीम में जा सकते हैं। इस ट्वीट के जवाब में सीएसके ने कहा, ‘नहीं, देश को यह मालूम है’।
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी के संन्यास की अटकलों पर लगातार चर्चा हो रही है और हर कोई धोनी के भविष्य को लेकर उनकी राय जानना चाहता है। हालांकि इसी कड़ी में पूछे गए एक सवाल के जवाब में धोनी ने बुधवार को कहा कि जनवरी तक मत पूछो।
https://www.youtube.com/watch?v=OTAObX2A508&t=1s