बिहार में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। सभी पार्टियों में वार पलटवार की प्रक्रिया भी बढ़ने लगी है। अब तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता युवा मोर्च के नए अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, पीएम मोदी ने “बिहार में अबतक आई सभी सरकारों को तुलना में लोगों को सबसे ज़्यादा रोजगार के अवसर दिए है। और बेरोजगारी की बात करने वाले बिहार के इन राजकुमारों ने कभी अपने जीवन में कोई काम नहीं किया है। इसीलिए बेरोजगारी के दर्द को सिर्फ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही समझते हैं, “
वहीं शिवसेना और अकाली दल के गठबंधन को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने बताया कि , “एनडीए के और भी साथी हैं जो उन मुद्दों पर सहमत हैं जिनके कुछ विषयों पर अन्य ने असहमती व्यक्त की हैं। एनडीए मजबूत है और हमेशा मजबूत रहेगा।। और बिहार की जनता प्रचंड बहुमत से एनडीए को वोट देगी. ”
इसके साथ ही 11 अगस्त को हुई बेंगलुरु हिंसा पर सूर्या ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि एनआईए का एक स्थायी स्टेशन हाउस जल्द ही बेंगलुरु में स्थापित किया जाएगा। युवा मोर्चा के प्रमुख बनने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि, “अब तक की फिलॉसफी थी कि आज के युवा, कल के नेता हैं और पार्टियां प्रतीक्षा सूची में युवाओं को रखती थी। लेकिन बीजेपी का मानना है कि आज के युवा आज के नेता है, हम सभी के लिए समान अवसरों में विश्वास करते हैं. ”