Breaking News
Home / ताजा खबर / मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है ।

मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है ।

सेन्टल डेस्क- गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के चारों तरफ. शान से तिरंगे झंडे को फहराया गया ।

‘मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है’ ।

ब्यूरो रिपोर्ट , मोहम्मद हसनैन – शिवहर- 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला शिवहर में सभी सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी संस्थानों एवं विभिन्न पार्टी के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।

जिला के मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया , वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने तथा पुलिस केंद्र शिवहर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान अपने आवासीय परिसर में, जिला परिषद चेयरमैन नीलम देवी अपने कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद अपने कार्यालय परिसर में, जिला बार एसोसिएशन संघ के सचिव शिशिर कुमार अधिवक्ता कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया ।

 

                                      

नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह नगर अध्यक्ष कार्यालय में सिविल सर्जन अपने कार्यालय परिसर में नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह थाना परिसर शिवहर मे,कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहब्बत का सिर्फ आप अपने पार्टी कार्यालय में झंडे को सलामी दी ,राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू राजद कार्यालय में ,जदयू जिला अध्यक्ष रामएकबाल क्रान्ति अपने पार्टी कार्यालय में , में राष्ट्रीय ध्वज को लहराया है।

जबकि हरिद्वार राय पटेल पटेल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है।

शिवहर लोक सभा के भावी प्रत्याशी युवा समाजसेवी अबुल कलाम मुजफ्फरपुर अपने आवास पर बरेशान से झंडे को सलामी दी , राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव ने अपने दवा कार्यालय में तिरंगा झंडा बहुत शान से लहराया, जबकि मुखिया बसंत पट्टी पुरनहिया के धर्मेंद्र सिंह ने अपने पंचायत भवन में राष्ट्रीय ध्वज को लहराया है, तो फुलकाहा पंचायत के युवा मुखिया बसंत कुमार पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया है, जबकि रूबी देवी मुखिया बैरिया पंचायत भवन में राष्ट्रीय ध्वज लहराया है,

इसके अलावा सभी बैंक प्रतिष्ठानों , सभी सरकारी विद्यालयों, प्राइवेट विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, में आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को लगाया गया।

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com