Breaking News
Home / Uncategorized / ईशान खट्टर और अनन्या पांडे साथ नजर आएगी नई फिल्म खाली पीली में

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे साथ नजर आएगी नई फिल्म खाली पीली में

अभिनेता ईशान खट्टर फिल्म धड़क के बाद किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं और निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे उनकी फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म को मकबूल खान निर्देशित करने वाले हैं और अली अब्बास जफर फिल्म के निर्माता की भूमिक में होंगे.

अली अब्बास जफर ने ये पूरी जानकारी एक टपोरी भाषा में दी है और लिखा है कि.. एक देढ़ शाणा, एक item, एक taxi, और एक रात की कहानी, अपुन ला रहे हैं 2020 ki सबसे रापचिक मूवी.

इससे इतना तो तय है कि फिल्म में ईशान खट्टर टपोरी भाषा बोलते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद से अनन्या पांडे की ये दूसरी फिल्म साबिक होगी. इस फिल्म के लिए निश्चित ही ईशान खट्टर के फैंस इंतजार रहे हैं.अली अब्बास जफर ने बताया कि ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी. ईशान और अनन्या एक फ्रेश जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे और दोनो को देखना काफी दिलचस्प साबित हो सकता है.

Written by-Pooja Kumari

 

https://www.youtube.com/watch?v=J30Xb7__sX0&t=5s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply