ऑस्ट्रेलिया से सामने आई यह खबर ना सिर्फ आपको हैरान कर देगा बल्कि आपको एक सबक देकर प्रोत्साहित भी करेगा। यह खबर खास करके महिलाओं के लिए है जो कि खुद को दूसरों से कम समझती हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एक महिला टीचर की शादी टूटने के बाद उसने खुद से ही खुद की शादी रचाई और लोगों को अपने आप से प्यार करना सिखाया।
‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला टीचर का नाम पेट्रिसिया क्रिसटीन है।
जो कि कुछ साल पहले अपनी सगाई टूटने से बहुत दुखी हुई थी। इस घटना के बाद पेट्रिशिया ने यह फैसला लिया कि वह हमेशा खुश रहेगी और खुद से ही खुद की शादी रचाएगी।
यह भी पढ़ें: गाड़ी में बरामद हुए 18 लाख रुपए नकदी की वजह से इंजीनियर आयकर विभाग के सवालों के घेरे में।
जिसके लिए उसने अपने सभी दोस्तों को रिश्तेदारों को फोन किया और कहा कि उसकी शादी होने वाली है। फिर बकायदा उसने कार्ड छपवाया और सब को भेजा, हॉल बुक किया, अपने लिए वेडिंग गाउन मंगवाया, हीरे की अंगूठी मंगवाई, बेहतरीन हॉल में डेकोरेशन करवाया और सबके सामने जाकर खुद से ही खुद को प्यार करने का और खुश रहने का वादा किया।
उसकी उम्र 28 वर्ष है। पैट्रीसिया ने खुद ही बताया कि सगाई टूटने के बाद मुझे एहसास हुआ कि लाइफ में कमिटमेंट से अधिक कुछ भी नहीं होता है।
रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक अपनी शादी में पैट्रीसिया ने शादी में करीब 100 डॉलर खर्च किए। इस शादी के बाद पैट्रीसिया ने यह भी बताया कि मैं महिलाओं को दिखाना चाहती हूं कि हमारा सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता खुद के साथ है। हम अपना पूरा जीवन अच्छा साथी खोजने में लगा देते हैं, जबकि हमें पहले खुद के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए।