Breaking News
Home / ताजा खबर / काबुल गुरुद्वारे पर हमले के मास्‍टरमाइंड असलम फारूकी की हुई हत्‍या

काबुल गुरुद्वारे पर हमले के मास्‍टरमाइंड असलम फारूकी की हुई हत्‍या

अफगानिस्‍तान में तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्‍ता की हत्‍या के कुछ दिन बाद ही अब इस्‍लामिक स्‍टेट खुरासान के पूर्व सरगना असलम फारूकी की देश के उत्‍तरी इलाके में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। बता दे की फारूकी मार्च 2020 में काबुल में गुरुद्वारे पर हमले का मास्‍टरमाइंड था। इतना ही नहीं वह भारत को भी खुरासान में शामिल करने का सपना देखता था। असलम फारूकी के मौत की पुष्टि स्‍थानीय लोगों और आतंकी के परिवार के सदस्‍यों ने भी की है।

बताया जा रहा है गोलीबारी की यह घटना उत्‍तरी अफगानिस्‍तान में रविवार को हुई है और यह आतंकी पाकिस्‍तान के हिंसा प्रभावित ओराकजई इलाके का रहने वाला था। मंगलवार को उसका शव उसके गृह नगर पहुंच जाएगा। फारूकी की जगह पर अबू उमर खुरासानी जुलाई 2019 से आईएस के का सरगना बन गया है। वही आईएस के आतंकी संगठन को इन दिनों तालिबान के साथ अफगानिस्‍तान के नांगरहार प्रांत में जंग लड़ना पड़ रहा है।

इसके अलावा जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फारूकी की मौत एक संघर्ष में हुई है। हालांकि ऐसी भी खबरें सामने आ रही है की आईएस खुरासान के पूर्व सरगना की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। इससे पहले टीटीपी के प्रवक्‍ता खालिद बाल्‍टी की हत्‍या कर दी गई थी और वह भी पाकिस्‍तान का रहने वाला था। बता दें कि असलम फारूकी काबुल में एक सिख गुरुद्वारे और एक अस्पताल में हुए नरसंहार सहित कई हमलों का मास्टरमाइंड था वही ISKP ने काबुल गुरुद्वारे हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कश्मीर के मुसलमानों के लिए बदला लेने का हवाला दिया था। जिसमे एक भारतीय नागरिक सहित कई अफगान सिख मारे गए थे।

काबुल में आईएसकेपी के आतंकी हक्कानी नेटवर्क के साथ हमले कर रहे हैं। दोनों संगठन पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है की , तालिबान नेतृत्व की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आईएसआई आईएसकेपी और हक्कानी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है।पिछले साल असलम फारूकी को अप्रैल में अफगान सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था। लेकिन, जब तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा किया था तो उन्होंने बगराम जेल से सभी आतंकवादियों को रिहा कर दिया था

असलम फारूकी ने अफगान सुरक्षा बलों की हिरासत में रहते हुए आईएसआई के साथ अपने संबंधों को कबूल किया था। लिहाजा, पाकिस्तान उसके प्रत्यर्पण के लिए बेताब था। तत्कालीन इसे अफगान सरकार ने मना कर दिया था। तालिबान का दावा था कि आईएसकेपी उसका कट्टर दुश्मन है, लेकिन दिलचस्प बात यह थी कि तालिबान ने असलम फारूकी को बगराम जेल से रिहा कर दिया।

जनवरी 2015 में इस्लामिक स्टेट ने आधिकारिक तौर पर खुरासान प्रांत या ISIS-K या ISKP के नाम से अपने अफगान सहयोगी सगंठन के गठन की घोषणा की थी। फारूकी पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों लश्कर-ए-झांगवी, लश्कर-ए-तैयबा , और फिर तहरीक-ए-तालिबान आतंकी समूह से जुड़ा था इसके अलावा फारूकी ममोजई जनजाति से संबंध रखता है।

About Swati Dutta

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com