कुछ दिनों पहले न्यू यॉर्क के टिकटॉक स्पेस पर ऐसी हलचल देखने को मिली जिसे देखकर लग रहा है की सोशल मीडिया के पास ये ताकत है कि वो अंजान लोगों को जोड़ दे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के चलते अमेरिका के न्यूयॉर्क की कुछ महिलाओं को पता चला कि वो सभी एक ही शख्स को डेट कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक इस पूरी घटना की शुरुआत तब हुई जब टिकटॉक पर वायरल एक वीडियो के जरिये पिछले मंगलवार को टिकटॉक यूजर मिमी शाओ ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने बताया कि वो कैलेब नाम के एक शख्स को डेट कर रही थी लेकिन शख्स अचानक गायब हो जाता है भी और महिला से सारे संपर्क भी तोड़ देता है
बता दे की मिमी ने अपने वीडियो में गौर किया कि कई महिलाएं उससे पूछ रही हैं कि क्या वो वेस्ट एल्म कैलेब नाम के शख्स का जिक्र कर रही हैं. जिसके बाद मिमी को समझ आ गया कि वो किसी दूसरे कैलेब की बात नहीं कर रही हैं मगर उन्हें अचानक से इंटरेस्ट जागा कि एक साथ इतनी महिलाएं एक ही नाम के शख्स के बारे में क्यों पता लगाना चाहती हैं. तब उन्होंने एक वीडियो बनाया और महिलाओं को सचेत किया कि वेस्ट एल्म कैलेब नाम के एक शख्स से दूर रहें, ये चीटिंग कर रहा है. आपको बता दें कि शख्स को वेस्ट एल्म कैलेब नाम इसलिए दिया गया क्योंकि वो एक फर्निचर कंपनी में काम करता था जिसका ऐसा ही नाम था.
फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क सिटी की करीब 20 महिलाओं की आंखों पर से झूठ का पर्दा हट गया क्योकि जब उन्होंने इस वायरल वीडियो को देखा तो वो समझ गईं कि वे सभी एक ही शख्स से डेट कर रही थीं जिसका नाम वेस्ट एल्म कैलेब बताया जा रहा है.और शख्स ने उन सबके साथ डेटिंग की और अचानक से ही गायब हो गया, और कोई जानकारी नहीं दी कि वो कहां जा रहा है. वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई महिलाओं ने अपना वीडियो शेयर कर लोगों को जानकारी दी कि वो उसी शख्स को डेट कर रही हैं