दुनिया के लगभग हर देश में ड्रिंक एंड ड्राइव बैन है क्योंकि लोगों का ध्यान शराब के नशे में भटका जाता है और वो अपने होश में नहीं रहता. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त जरा सी लापरवाही में ड्राइवर के साथ ही सड़क पर चल रहे लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है जिसके चलते हर देश में ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर अलग-अलग कानून हैं लेकिन जुर्माने और जेल तक की सजा का प्रावधान होने के बाद भी कुछ लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते.
आपको बता दे की ऐसे ही कुछ लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए चीन के ताइवान की पुलिस ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया है यहां की पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों से जुर्माना और जेल की सजा तो देती है, इसके साथ ही यहां कुछ ऐसी सजा भी दी जाती है, जो अगली बार से कोई भी ऐसा करने से पहले डरने लगेगा. इन दिनों ताइवान पुलिस द्वारा दी गई ऐसी ही एक सजा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
जानकारी के अनुसार, हाल ही में ताइवान पुलिस ने यहां सड़कों से करीब 11 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने जो किया वो वायरल हो गया. बता दे की पुलिस सभी लोगों को पकड़कर एक अस्पताल ले आई. जिसके बाद यहाँ इन शराबियों से आधी रात में मुर्दाघर की सफाई करवाई गई इस अजीबोगरीब सजा को करते हुए कई शराबियों के हाथ-पैर कांपने लगे इतना ही नहीं इनमें से कई लोगों ने आगे से ऐसा कभी ना करने की कसम खाई
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से यहां ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. जिसके चलते हाल ही में एक रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद से ताइवान के कोशिओंग शहर के मेयर ने निर्देश दिए कि जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता नजर आएगा, उसे पकड़कर लोकल अस्पताल के मुर्दाघर की सफाई करवाई जाएगी. बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस क्रिएटिव सजा की काफी सराहना भी की.