अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने बिग सुर इलाके के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। बता दे की आग इतनी ज्यादा तेजी फैली कि यहाँ के पूरे इलाके को खाली करवा कर मैन रोड को बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत शुक्रवार की रात इलाके की एक खड़ी घाटी से हुई थी। जिसके बाद 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की वजह से यह कैलिफोर्निया के समुद्री तट तक फैल गई। और आग ने भीषण रूप ले लिया
रिपोर्ट के मुताबिक आग की वजह से 6 किलोमीटर इलाके के पेड़ जल गए हैं। वही तेज हवाओं की वजह से आग बहुत स्पीड से फैल रही है। जिसके चलते कार्मेल और बिग सुर के बीच कम आबादी वाले इलाकों को खाली कराया जा रहा है। वही सरकारी एजेंसियां और प्राइवेट NGO दवारा आग को काबू करने की कोशिश की जा रही हैं। और अब तक वे केवल 5% आग को ही नियंत्रित कर पाए है।
बता दे की बिग सुर इलाके में 2017 और पिछले साल भी भारी बारिश की वजह से सड़क बह गई थी। जिसके चलते यहां पर काफी संभल कर काम किया जा रहा है। और इससे राहत कार्य में और अधिक देरी हो रही है। फिलहाल इलाके में हवाएं थम गई है, जिससे फायर कर्मियों को मदद मिल रही है।
बताया जा रहा है की कैलिफोर्निया की सोनोमा काउंटी में फायर कर्मियों ने 5 एकड़ में लगी आग को बुझा दिया है, लेकिन सिएरा नेवादा और किर्कवुड माउंटेन रिजॉर्ट में 226 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।जिसके चलते यहां आग को काबू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा दक्षिणी कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में भी 144 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाओं की वजह से कई पेड़ और बिजली के तार गिर गए
अमेरिका के कोलोराडो राज्य में तीन हफ्ते पहले ही डेनवर के जंगल में फैली आग की वजह से 1000 मकान जलकर खाक हो गए। जिसकी वजह से लुइसविले और सुपीरियर शहर से करीब 30,000 लोगों निकाला गया था। वही एक्सपर्ट्स इस तरह की आग के लिए जलवायु परिवर्तन को बड़ी वजह बता रहे हैं।