एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके ही मंत्री ने घेरा है। बता दे की इस बार पूर्व पीएम नवाज शरीफ के लंदन जाने के मुद्दे पर इमरान खान घिर गए हैं। पाकिस्तान के मंत्री असद उमर ने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ के लंदन जाने के लिए इमरान खान ही जिम्मेदार हैं।
खबरों के मुताबिक उमर ने खुलासा किया है कि चिकित्सीय इलाज के लिए नवाज शरीफ को लंदन भेजने का फैसला 100 फीसदी प्रधानमंत्री इमरान खान का था। वही उमर का कहना है कि पीएम इमरान खान ने एक बैठक की थी जिसमें इस बात पर चर्चा की हुई थी कि नवाज शरीफ को विदेश यात्री की अनुमति दी जाए या नहीं। असद उमर ने कहा नवाज शरीफ को जाने देने का निर्णय प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने कहा कि वो इस बैठक में मौजूद थें। उन्होंने कहा की इस बैठक में 6-8 अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मंत्री के अनुसार इसके बारे में सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई थी। और सारा फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया था।
जानकारी के मुताबिक 71 साल के नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए हैं। नवंबर, नवाज शरीफ 2019 से ही लंदन की जेल में हैं। नवाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट की तरफ से मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए 4 हफ्तों के लिए लंदन जाने की अनुमति मिली थी।
बता दें कि इमरान खान अक्सर भ्रष्टाचार को लेकर नवाज शरीफ को निशाना बनाते रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान में चुनाव आय़ोग ने इमरान खान की पार्टी को लेकर बताया है कि तहरीक-ए-इंसाफ ने विदेश से मिलने वाले चंदों की सही जानकारी नहीं दी है।