सेंट्रल डेस्क दीपक खाम्बरा- पंजाब: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हुए इसकी कड़ी निंदा करते हुए पंजाब विधानसभा ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया। सभी विधायकों ने राजनीति से हटकर सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
यह हमला जम्मू कश्मीर में अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री अमरिदंर सिहं ने कहा, देश को पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए. और अब यह नियंत्रण से बाहर जा रहा है। अब बहुत हो चुका और अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं तो वे फिर से इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. वक्त आ गया है कि केंद्र पाकिस्तानी तरीकों को समझे और उसे मुंहतोड़ जवाब दे।
अमरिदंर सिंह ने पाकिस्तान पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना कि वह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय शुरू करना चाहते हैं और गुरुद्वारा साहिब में सेवा करना चाहते हैं. लेकिन उनके आतंकवादी और ISI संकट पैदा करने की कोशिशों में लगे रहते हैं।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सेना के इशारे पर इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाया गया साथ ही कहा, उनके राष्ट्रीय स्तर पर क्या खूब दोहरा खेल खेला जा रहा है, ऐसी बातें कहकर सिखों की सहानुभूति लो और दूसरी ओर देश में लोगों का कत्ल करो, उन्होंने कहा, आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों में गुरु नानक देव के चार सेवक भी शामिल हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर निशाना साधते हुए अमरिदंर सिंह ने कहा कि बाजवा ने अगर पंजाब में कुछ भी करने की कोशिश की तो उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, हम भी पंजाबी हैं, ठीक कर देंगे।