Breaking News
Home / ताजा खबर / कलंक से काफी उम्मीद : करण जौहर

कलंक से काफी उम्मीद : करण जौहर

सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – करण जौहर की आने वाली फिल्म कलंक जो कि बड़े बजट वाली फिल्म है जिसका टाइटल ट्रैक शुक्रवार को ही रिलीज़ होने वाला था मगर रिलीज़ नहीं हो पाया. जिसके बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी और कह कि अब फिल्म का टाइटल ट्रैक शनिवार को रिलीज होगा.

आपको बता दे की फिल्म कलंक 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 80 करोड़ का है.  इसका निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियावाल है .

‘कलंक नहीं इश्क है काजल पिया”  गाना लोगों के बीच छाया हुआ है . इसमें वरुण आ आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिला रहा है .

वहीं स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित नज़र आने वाले है. फिल्म का टीजर, लुक पोस्टर्स और पहला गाना पहले ही रिलीज हो चुका था। होली के दूसरे दिन कलंक का दुसरे गाने को भी रिलीज किया गया था.   स्टारकास्ट से फुल फिल्म कलंक क्या कमाल कर पायेगी बॉक्स ऑफिस पर ये देखने वाली बात होगी।

https://youtu.be/LPRAOXiQuhc

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply