Breaking News
Home / ताजा खबर / देहरादून में पीएम मोदी की रैली में 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

देहरादून में पीएम मोदी की रैली में 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की उत्तराखंड देहरादून में 4 दिसंबर को होने वाली रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।

देवभूमि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज परेड मैदान का निरीक्षण कर वयवस्था का जायजा लेंगे।

पहली बार लोगों को निमंत्रण पत्र दे रही पार्टी

बता दे की पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया है। भाजपा ने रैली में 1 लाख से अधिक लोग जुटाने का लक्ष्य बनाया है।

बता दे की पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चन्नी और नवजोत से राहुल ने की मुलाकात

ट्रैफिक रूट में भी रहेगा बदलाव

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी के मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक ली और रैली की तैयारियों को लेकर फीड बैक लिया।

उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी क्षमता के साथ जुटने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला ने चंडीगढ़ में थामा पार्टी का हाथ

प्रधानमंत्री रैली को लेकर चल रहा है प्रचार अभियान

प्रधानमंत्री की रैली के लिए प्रचार अभियान छेड़ा है। सोशल मीडिया, पोस्टर बैनर और नुक्कड़ नाटक को प्रचार का प्रमुख माध्यम बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार के कृषि कानून वापस लेते ही चुनावी मैदान में डटी भाजपा

उत्तराखंड के देहरादून शहर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत सभी प्रमुख नेताओं के पोस्टरों से पट गया है।

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com