Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / बिहार: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दारोगा, ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई

बिहार: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दारोगा, ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई

बिहार के मुज़फ़्फ़रपर के चिउटाहां थाना क्षेत्र के बैरागी सोन बरसा में एक दारोगा को लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा।

बिहार: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दारोगा, ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई

बता दें कि महिला मित्र से मिलने पहुंचे मुंगेर के दारोगा शिवशंकर प्रसाद को लोगों ने बंधक बनाकर पीट दिया।वहीं घंटों बंधक बनने के बाद सूचना पर पश्चिमी चंपारण के चिउटांहा थाने की पुलिस ने दारोगा को मुक्त कराया और इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को शांत भी कराया।

इसके बाद पुलिस दारोगा को मुक्त करा कर थाने ले आई।

यह भी पढ़ें: फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई अखिलेश की फोटो

बताया जा रहा है कि एएसआई शिवशंकर प्रसाद वर्ष 2011-12 में चिउटाहां थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत थे और उसी समय गांव की एक महिला से उनकी नजदीकी बढ़ी थी और यह नजदीकी अभी तक थी।

इस दौरान एएसआई का कई जगहों पर तबादला हुआ था, लेकिन एएसआई महिला मित्र से मिलने आते रहते थे ,यह बात ग्रामीणों को नागवार लग रही थी।वहीं मंगलवार को भी एएसआई महिला से मिलने के लिए आए थे।

इस बात से नाराज़ गांव वालों ने एएसआई को पकड़ लिया।इस दौरान दारोगा भी लोगों पर पुलिसिया रौब दिखाने लगे।जिसके बाद ग्रामीणों और दारोगा में विवाद होने लगा था।जिसके बाद बाद ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर दी थी।

रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम के मुताबिक ग्रामीणों ने शक के आधार पर एएसआई को बंधक बना लिया था।

लेकिन इस मामले में महिला के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया था कि उनका एएसआई से पारिवारिक संबंध है।

ऐसे में वे उन लोगों से मिलने आये थे।फिलहाल मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com