बहुचर्चित रोशनी घोटाले में कश्मीर के दो पूर्व मंडलायुक्तों, एक उपायुक्त समेत कई अधिकारियों को श्रीनगर की सीबीआई विशेष अदालत ने समन जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर: रोशनी घोटाले में कश्मीर के दो पूर्व मंडलायुक्तों और डीसी, नेता को समन
इन अधिकारियों में पूर्व मंडलायुक्त बशारत अहमद डार, महबूब इकबाल, पूर्व उपायुक्त एजाज इकबाल, सहायक आयुक्त नजूल मुश्ताक अहमद मलिक, तहसीलदार अकरम खान और एक राजनीतिक नेता सज्जाद परवेज शामिल हैं। कोर्ट ने पाया है कि सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में प्रथम दृष्टया इन अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: हिसार में विदेश से लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
सीबीआई ने 2020 में इसे लेकर केस दर्ज किया था। विशेष न्यायाधीश जतिंदर सिंह जमवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई की जांच में उक्त लोगों को आरोपी बताया गया है।
अब तक सरकारी वकील की ओर से जो सबूत और रिकॉर्ड पेश किया गया है, उसकी प्रारंभिक जांच में आरोपों को आधार मिल रहा है। धारा 420 और 120-बी के आरोपों में चूंकि संलिप्तता नजर आ रही है, लिहाजा समन जारी किया जाता है। सुनवाई 4 फरवरी को होगी।