Breaking News
Home / ताजा खबर / मौत से ठीक पहले ज्यादातर लोग कौन से 3 शब्द बोलते हैं?

मौत से ठीक पहले ज्यादातर लोग कौन से 3 शब्द बोलते हैं?

Which 3 words speak just before death?: एक नर्स का कहना है कि ज्यादातर लोग अपनी मौत से ठीक पहले कुछ शब्द बोलते है आइए जानते हैं कि वह कौन से शब्द है।

अमेरिका में 9 सालों ICU में काम कर चुकी नर्स ने बतायी है यह बात।

इस नर्स का नाम जूली है। बातचीत के दौरान उसने यह बताया कि उसने कैलिफोर्निया के एक हॉस्पिटल में बतौर नर्स लगभग 5 वर्ष काम किया है। और इसके अलावा 9 साल वह आईसीयू नर्स थी।

जूली उन लोगों का ख्याल रखती थी जो ज्यादा बीमार रहते थे या उनकी मौत कभी भी हो सकती थी।

उसने कई लोगों को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते हुए देखा है।

इस वजह से उसका यह कहना है कि मरने से पहले लोग एक ही बात बार-बार बोलते है।

आइए जानते है वह कौन सी बात है।

नर्स जूली का कहना है कि उसने अपने सामने बहुत से लोगों को मौत से ठीक पहले अपने करीबी रिश्तेदारों का नाम लेते हुए देखा है।

उनके सांस लेने में बदलाव का तरीका और कुछ लोगों की तो त्वचा के रंग में भी बदलाव होते देखा है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे पीएम

जूली का कहना है कि ज्यादातर लोग मरने से पहले अपने माता-पिता को पुकारते हैं जो कि पहले से ही मर चुके होते है।

नर्स जूली का यह भी कहना है कि उसके कुछ मरीजो को मरने से पहले परछाइयां दिखने लगती है

वो भी उन लोगो की जो उनके रिश्तेदार होते है जो पहले से ही मर चुके होते है और वह उनसे कहते है कि (हम घर आ रहे है) जूली ने इस तरह की कई चीजें होते देखी हैं अपने मरीजों में जो कि लोग दम तोड़ने से पहले करते है।

Which 3 words speak just before death?

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com