वरुण ठाकुर की रिपोर्ट-
समरी थाना अंतर्गत बस्तवाडा डीह टोला निवासी सोनदाई देवी एंव प्रदीप ठाकुर की का प्रशासन ने शर्ट- सर्किट के कारण मौत का खुलासा की थी। लेकिन उनके द्वारा पुलिस को जो बयान दिया गया था उसका विडियो वायरल हो गया है इस विडियो नेपूर इलाके में सनसनी फैला दी है। 21अक्टूबर 2018 को जब रात को अपने ही घर में सोने के लिए गये तब हत्यारे ने बाहर से गेट को बंद कर दिया. बिजली का मेन तार काट दिया । घर के भिडीलेटर से मिट्टी का तेल और केमिकल फैंक कर वही से आग लगा दिया गया।
प्रदीप ठाकुर जो की इस दुनिया में नहीं रहे उन्होने गेट को खोलने की खूब कोशिश की लेकिन गेट तो बाहर से बंद था । बाद में उन्होने ग्रिल वाली खिड़की से कूद कर बाहर निकले और गेट खोलकर अपनी पत्नी को भी बाहर निकाले । लेकिन उसी रोज इलाज के दौरान सोनदाई देवी कि मौत हो गई। और 6 दिनों के बाद प्रदीप ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया। विडियो मिलने के बाद आज प्रदीप ठाकुर के ससुर महेश ठाकुर ने बताया कि हमारे बेटी और जमाई को कुछ लोगों ने आपसी मतभेद के कारण जिंदा जला दिया और प्रशासन इसे शर्ट – सर्किट का मामला बताती रही । लेकिन अब हम नहीं छोड़ेगे ।
पुलिस भी गरीब का नहीं है चंद पैसों में बिक जाते है वहीं उनका बेटा अभिजीत ठाकुर रोते हुये बता रहा था कि कितनी बेरहमी से मेरे माता – पिता को मार डाला । हमें न्याय पालिका पर भरोसा है हम आगे कि कारवाई करेंगे।