एपल के लेटेस्ट एयरपॉड्स प्रो (AirPods Pro) ब्लूटूथ हेडफोन्स की सेल बुधवार से भारत में शुरू हो गई है। अब भारतीय ग्राहक इस डिवाइस को 24,900 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस ब्लूटूथ वाले ईयरफोन्स को पिछले महीने ही लॉन्च किया था।
इसके साथ ही 30 अक्टूबर से इस हेडफोन की बिक्री अमेरिका में शुरू हुई थी। वहीं, एयरपॉड्स प्रो की खासियत की बात करें तो यूजर्स को इसमें न्वॉइज कैंसिलेशन का फीचर मिला है। इसके अलावा एपल के हेडफोन में दमदार बैटरी दी गई है।
एयरपॉड्स प्रो की स्पेसिफिकेशन :-
कंपनी ने इस ब्लूटूथ ईयरफोन में एच1 चिप दी है, जो 10 ऑडियो कोर की सुविधा देती है। साथ ही यूजर्स को Siri का सपोर्ट मिलेगा। खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें न्वॉइज कैंसिलेशन का फीचर दिया है, जिसमें यूजर्स को ईयरफोन लगाने के बाद बाहरी आवाजें सुनाई नहीं देगी। इसके अलावा यूजर्स एयरपॉड्स प्रो के जरिए कॉल रिसीव और कट कर सकेंगे।
एयरपॉड्स प्रो में मिलेगा कम्फर्टिबिलिटी फीचर :-
अगर यूजर के कान में ईयरबड्स फिट नहीं हुए हैं, तो यह डिवाइस खुद इसकी जानकारी खुद देगा। साथ ही यूजर्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ गाना सुन सकेंगे। इसके अलावा एपल ने इस हेडफोन में फोर्स सेंसर दिया है, जो ऑटोमेटिकली न्वॉइज कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड को चेंज करता है।
https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI