बीते हफ्ते मध्यप्रदेश के इंदौर से कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को गिरफ्तार किया गया था। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को हिंदू देवी देवताओं और अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें नेशनल कांफ्रेंस के नेता, उमर अब्दुल्ला अब मुनव्वर फारूकी के समर्थन में कूद पड़े हैं। उन्होंने मुन्नवर फारूकी के समर्थन में ट्वीट किया, और उन्होंने पूछा कि ट्रंप की पैरवी करने वाले मुनव्वर का साथ देंगे?
अब्दुल्लाह ने किया ट्वीट।
उमर अब्दुल्ला ने गुजरात में स्टैंड-अप कॉमेडियन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए ट्विटर पर कहा, “ट्रम्प और उनके बोलने की आजादी के अधिकार की तरफदारी करने वाले लोग क्या अपना यही रुख मुनव्वर फारुकी और उनके दोस्तों के प्रति भी अपनाएंगे। आप या तो बोलने की आजादी के अधिकार का समर्थन करते हैं, या नहीं करते हैं। यह किसी धर्म पर निर्भर नहीं कर सकता है।’’
क्या था मामला?
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और उनके साथ 4 और लोगों को बीते हफ्ते पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था। आपको बता दें इन पांचों के खिलाफ एकलव्य सिंह गौड़ नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल एकलव्य सिंह गौड़ का आरोप था कि, अपनी परफॉर्मेंस के दौरान मुनव्वर फारूकी ने हिंदू देवी देवताओं और अमित शाह को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिससे एकलव्य भड़क उठे, और उन्होंने इसका विरोध किया। बाद जब बढ़ गई तो कार्यक्रम को रोक दिया गया और एकलव्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके चलते मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार किया गया।