समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि सरयू नहर परियोजना का काम समाजवादी पार्टी सरकार में 3 चौथाई पूरा हो गया था। बाकी का काम कराने में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 5 साल का वक़्त लगा दिया।
अखिलेश ने भाजपा पर कसा ये तंज़
बता दे की उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के समय 3 चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 5 साल लगा दिए। 22 में फिर समाजवादी पार्टी का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!
यह भी पढ़ें: बिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा,पिता-बेटे मौत
हालाँकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं। गोंडा सहित नौ जिलों के किसानों के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगी।
जिले में 808 किलोमीटर लंबी इस नहर योजना से किसानों को महंगी सिंचाई की परेशानी से प्रभावी तौर पर छुटकारा मिलेगा।
गोंडा जिले में यह सरयू नहर बहराइच से होकर प्रवेश करेगी। एक-दो गैप को छोड़कर परियोजना का कार्य लगभग पूरा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी इस सौगात को देश को समर्पित करेंगे।