बॉलीवुड से एक बड़ी खबर ‘बिग बॉस सीजन 7’ के कंटेस्टेंट अरमान कोहली को किया गया गिरफ्तार। एनसीबी की जांच में अभिनेता के घर से बरामद हुआ ड्रग्स।
न्यूज एंजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान अरमान के घर से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स भी बरामद की है, जिसके बाद अब एनसीबी ऑफिस में अरमान कोहली से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। एनसीबी मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने इस मामले में अभिनेता की भूमिका पर बात की और कहा कि उनके घर से ड्रग्स बरामद की गई है।
समीर वानखेड़े ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि एक्टर के घर पर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंट एक्ट 1985 के तहत छापेमारी की गई थी। मामले की जांच अभी भी जारी है। वह कहते हैं- ‘हम अभी बहुत कुछ नहीं कह सकते। लेकिन, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि एनडीपीसी के तहत उनके घर छापेमारी की गई है।’
इस मामले में हुए अपडेट के मुताबिक, अरमान कोहली के घर से ड्रग्स भी बरामद की गई है। जिसके बाद अब उनसे एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी। एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार, रेड के बाद अरमान कोहली से पूछताछ की गई। लेकिन, उन्होंने सवाल के सही-सही जवाब नहीं दिए हैं। यही वजह है कि उन्हें आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि 28 अगस्त के दौरान छापेमारी में अरमान कोहली के घर से 25 ग्राम उच्च क्वालिटी का ड्रग्स बरामद हुआ जिसके बाद अरमान कोहली को हिरासत में ले लिया गया। अरमान कोहली के साथ-साथ उनके दोस्त अजय राजू को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जिस दौरान उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और साथ ही अपने उस व्यापार के साझीदार अरमान कोहली का भी नाम लिया जो कि उनकी ड्रग्स के व्यापार में मदद कर रहे हैं।
इस मामले में एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इसी ऑपरेशन के तहत दो दिनों पहले टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित को भी गिरफ्तार किया गया था। अभी के हालात को देखते हुए यह कह सकते हैं कि आने वाले समय में कई ड्रग्स व्यापारियों का भंडाफोड़ होने की संभावना है।