खबरों की माने तो बिहार राज्य में पिछले कई सालों से शराब पर बैन लगा हुआ। शराब की बिक्री से लेकर के शराब पीने तक को जुर्म करार दिया गया है। ऐसे में इलेक्शन के दौरान हो रहे अवैध कारोबार गैर कानूनी तरीके से मंगाई गई शराब की बोतलें घर-घर तक लोगों को पहुंचाई जा रही है। सरकार के बैन लगाने के बावजूद भी ना तो लोगों का शराब पीना बंद हुआ और ना ही उसका बिकना।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। उन गांजा तस्करों में एक नाबालिग है। वे सभी भागलपुर के फतेहपुर के रहने वाले है जिसका नाम मोहन साह पिता स्वर्गीय सक्खी साह उम्र 53 वर्ष है। जबकि नाबालिग का नाम शैलेश।
बताया जा रहा है कि वे सभी गांजा तस्कर अगरतला से भागलपुर गांजा लेकर आ रहे थे जब उन्हें जीरो माइल चौक पर जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उन आरोपियों के पास पांच अलग-अलग तरह के गांजे के पैकेट मिले हैं जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को अपनी हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन सब के पीछे मास्टरमाइंड कौन है।