Breaking News
Home / ताजा खबर / साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध के खिलाफ गवाही देने वाले पूरे परिवार को साइबर अपराधियों ने किया अधमरा

साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध के खिलाफ गवाही देने वाले पूरे परिवार को साइबर अपराधियों ने किया अधमरा

बिहार के नवादा जिले से कुछ साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से मारपीट का मामला सामने आया। जहां एक परिवार ने साइबर क्राइम का शिकार होने पर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई। जिस पर साइबर क्राइम के अपराधियों ने मिलकर एक ही परिवार के 6 लोगों को बुरी तरह पीटा। उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सभी पीड़ितों के नाम है कारू तांती, पत्नी माधुरी देवी, बेटा कुंदन कुमार व वाल्मीकि कुमार, बेटी काजल कुमारी व उजाला कुमारी।

इस घटना के शिकार पीड़ित महिला माधुरी देवी का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं। फर्जीवाड़ा कर रुपये कमा रहे हैं। वे सभी उनके बेटा सूरज कुमार को बहला-फुसलाकर अपने साथ झारखंड ले गए थे। आठ महीना पहले साइबर अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस बेटा को पकड़ कर ले गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने जमानत पर बेटे को छुड़वाया और घर लेकर आ गई। महिला का कहना है कि उसी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामलगन कुमार समेत अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। वे लोग भी जमानत पर छूट कर घर वापस आए हैं।

जैसे ही वे लोग जेल से छूटे उन लोगों ने महिला के बेटे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उसी की गवाही के वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा और यही वजह थी कि पूरे परिवार के साथ मारपीट भी की गई। महिला ने बताया कि सभी बदमाश मिलकर बेटा को मारने लगे। बीच-बचाव करने परिवार के सदस्य पहुंचे तो उन लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए। महिला ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

About news

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com