Breaking News
Home / Uncategorized / सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है यह फोटो, गधो को पेंट कर बनाया बनाया ज़ेब्रा।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है यह फोटो, गधो को पेंट कर बनाया बनाया ज़ेब्रा।

अक्सर इस तरह के मामले कई बार सुनने में आते है आखिर क्यों लोग थोड़ी सी दिलचस्पी के खातिर इंसान और जानवर के बीच एक सभ्यता की सीमा का उलंघन करते हुए नज़र आते है, ऐसा ही एक मामला स्पेन के सफारी थीम के रिसेप्शन के लिए दो गधो को जेब्रा जैसा पेंट कर दिया गया। यह मामला एक स्पैनिश बीच टाउन का है।

Image may contain: tree, sky, grass, outdoor and nature



जंहा दो गधो को ब्लैक और व्हाइट पेंट किया गया ताकि वो जेब्रा की तरह लग सके शोसल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर दुनियाभर में काफी चर्चा में है कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी आलोचना भी की है। इस रिसेप्शन में शामिल हुए सख्स ने दो गधो को पार्क में चलते और घास  खाते हुए देखा, जैसे ही उन्हें पता लगा कि ये जेब्रा नहीं बल्कि गधे है तो उसने इस शर्मनाक हरकत के बारे में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट को रिपोर्ट किया। गधो को ज़ेब्रा  जैसा  दिखाने  वाला वाकई एनिमल के प्रति  यह काम अपमानपूर्ण है वही दूसरी तरफ एंडालुसिया इन्फॉरेशन के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है इसकी जाँच की जा रही है।


https://www.youtube.com/watch?v=qQ7inNHBdbI


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply