Breaking News
Home / ताजा खबर / समस्तीपुर : बाढ़ के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द।

समस्तीपुर : बाढ़ के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द।

समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत हायाघाट और थलवारा के बीच पुल संख्या 16 पर जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच जाने के कारण कुछ और ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं आंशिक समापन/प्रारंभ निम्नानुसार है

29 जुलाई 2019 को प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण आइये एक नज़र डालते है समस्तीपुर से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेने के ऊपर

75282 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन

75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन

75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन

55519 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन


75253 समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन

55527 जयनगर-पटना पैसेंजर ट्रेन

55528 पटना-जयनगर पैसेंजर ट्रेन

75254 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन

55514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन

15549 जयनगर-पटना पैसेंजर ट्रेन

15550 पटना-जयनगर पैसेंजर ट्रेन

 

 

● आंशिक समापन/प्रारंभ

28 जुलाई 2019 को हावड़ा से खुलने वाली 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में

28 जुलाई 2019 को मनिहारी से खुलने वाली 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में

28 जुलाई 2019 को सियालदह से खुलने वाली 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में

28 जुलाई 2019 को कोलकाता से खुलने वाली 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का समापन बरौनी में

29 जुलाई 2019 को 15284 जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से

29 जुलाई 2019 को 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से

29 जुलाई 2019 को 13156 सीतामढ़ी – कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से


Editor by- Mohammad  hasnain

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com