Breaking News
Home / ताजा खबर / अतनु चक्रवर्ती बने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव

अतनु चक्रवर्ती बने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   वित्त मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को नए आर्थिक मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। नौकरशाही में बड़े बदलाव की वजह के चलते अतनु को यह पद जी. सी. मुर्मू की जगह पर दिया गया है जिन्हें पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल बनाया गया था।

 

हालांकि कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार अतनु को वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले अतनु गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। इसके अलावा अतनु वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव का कार्यभार संभआल चुके हैं और सचिव पद पर आने से पहले चक्रवर्ती पेट्रोलियम मंत्रालय में हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) थे।

https://www.youtube.com/watch?v=Az-Ri1oVHiQ

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply