बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को हॉट सीट नंदीग्राम से हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले नेता शुवेंदु अधिकारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.बता दें कि इस सीट से वो सीधा सीएम ममता बनर्जी से मुकाबला करने वाले हैं. ममता बनर्जी ने भी दो दिन पहले ही सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.
नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने से पहले शुवेंदु ने यहां के सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा की. और हल्दिया में एक रैली को भी संबोधित किया.शुवेंदु की इस रैली में उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी शामिल हुए थे. लोगों को संबोधित करते हुए शुवेंदु ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
शुवेंदु ने कहा कि, नंदीग्राम उनके लिए नया नहीं है और यहां से जीत भूमि पुत्र की ही होने वाली है. उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है. शुवेंदु ने ये भी कहा कि, अब मैं नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र का वोटर हो गया हूं.और चुनाव आयोग ने मुझे मतदाता पहचान पत्र भी दे दिया है. वहीं इससे पहले वो हल्दिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे. याद दिला दें कि शुवेंदु ये पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि नंदीग्राम सीट से वह ममता बनर्जी को 50,000 से ज्यादा वोटों से हराएंगे, नहीं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
वहीं रैली में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि मैंने दीदी से पूछा कि किस बेटी को वोट देना है? जिन्होंने 80 साल की वृद्ध महिला की पिटाई की? जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की? जिन्होंने सरस्वती पूजा और दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी? या फिर उसे जो नंदीग्राम आकर चंडीपाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे? इसके अलावा स्मृति ईरानी ने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम।